Breaking News

कुडनकुलम नाभिकीय विद्युत परियोजना की दूसरी इकाई में रिसाव

राष्ट्रीय            May 06, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

कुडनकुलम नाभिकीय विद्युत परियोजना (केएनपीपी) की दूसरी इकाई को पानी व वाष्प रिसाव के कारण बंद कर दिया गया है। संयंत्र के संचालक न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) ने बताया कि इकाई को वाष्प व पानी के रिसाव के कारण बंद किया गया है। हमें सबसे पहले रिएक्टर को ठंडा करना होगा और फिर सिस्टम को दुरुस्त करना होगा। दूसरी इकाई को 11 मई को शुरू किए जाने की संभावना है। 

एनपीसीआईएल की केएनपीपी में 1,000 मेगावाट के दो नाभिकीय विद्युत संयंत्र हैं, जिसका निर्माण रूसी उपकरणाों की मदद से हुआ है। पहली इकाई 13 अप्रैल को सालाना रखरखाव व फिर से ईंधन भरने के लिए बंद की गई थी, जिसमें दो माह का समय लगेगा।



इस खबर को शेयर करें


Comments