Breaking News

महबूबा ने जम्मू के लोगों की प्रशंसा की

राष्ट्रीय            Apr 14, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अपनी धर्मनिरपेक्ष पहचान के लिए उठ खड़े होने और विभाजनकारी सांप्रदायिक ताकतों को खारिज करने के लिए जम्मू के लोगों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, "जिस तरीके से लोगों ने एक छोटी-सी बच्ची के लिए अपना समर्थन जताया, मैं उसकी प्रशंसा करती हूं।"

उन्होंने कहा, "इससे मेरा यह विश्वास मजबूत हुआ है कि जम्मू समग्रता के एक मॉडल के रूप में काम करता है और जम्मू एवं कश्मीर के लोगों की एकजुटता धर्मनिरपेक्ष एकता और सच्चाई को प्रेरित करता है।"

कठुआ में आठ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म और उसके बाद उसकी हत्या के मामले में समाज के कुछ वर्गो के उत्तेजक बयानों के बावजूद, हिंदू बहुल जम्मू क्षेत्र में अधिकांश लोग न्याय के लिए सड़कों पर उतर आए।



इस खबर को शेयर करें


Comments