मल्हार मीडिया ब्यूरो।
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27-28 अप्रैल को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने के लिए चीन की यात्रा करेंगे। रविवार को इस बात की घोषणा की गई। चीन के विदेश मंत्री वांग यी और उनकी भारतीय समकक्ष सुषमा स्वराज ने यहां द्विपक्षीय वार्ता के बाद इसका जिक्र किया।
दोनों नेताओं ने कहा कि मोदी का चीन के वुहान शहर का दौरा पिछले साल दोनों सेनाओं के बीच 73 दिनों के सैन्य गतिरोध के कारण गंभीर तनाव से गुजरे द्विपक्षीय संबंधों को एक नई शुरुआत देगा।
शियामेन में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के बाद मोदी और शी की यह पहली मुलाकात होगी। यह मुलाकात जून में किंगदाओ में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन से पहले हो रही है।
Comments