Breaking News

मोदी संसद में व्यवधान के विरोध में गुरुवार को उपवास करेंगे

राष्ट्रीय            Apr 10, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के बजट सत्र का दूसरा भाग बरबाद होने के विरोध में गुरुवार को उपवास करेंगे। संसद के बजट सत्र का दूसरा भाग विपक्षी दलों के विरोध प्रदर्शन के कारण बिना किसी कार्यवाही के छह अप्रैल को समाप्त हो गया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता जी.वी.एल. नरसिम्हा राव को बताया, "प्रधानमंत्री अपने आधिकारिक कार्यो को करते हुए भी उपवास करेंगे।"

संसद की कार्यवाही में विपक्ष द्वारा व्यवधान उत्पन्न करने के विरोध में भाजपा के एक दिवसीय उपवास के तहत मोदी उपवास करेंगे।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह कर्नाटक के हुबली में, जबकि भाजपा के अन्य सांसद अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में उपवास करेंगे।



इस खबर को शेयर करें


Comments