मल्हार मीडिया ।
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में आज यानी 23 जुलाई मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश करने के दौरान मुद्रा लोन को लेकर बड़ा एलान किया।
वित्त मंत्री ने कहा कि अब मुद्रा लोन की राशी दोगुनी कर दी गई है।
मुद्रा में 20 लाख रुपये तक का लोन मिल सकेगा, इससे पहले ये लोन सीमा 10 लाख रुपये तक की थी। ऐसे में इस घोषणा से मुद्रा लोन लेने वाले लोगों को सीधे तौर पर लाभ मिल सकता है।
इसके अलावा पूर्वोत्तर क्षेत्र में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की 100 से अधिक शाखाएं स्थापित की जाएंगी
राष्ट्र की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पोलावरम सिंचाई परियोजना का समापन
इनकम टैक्स आसान होगा, टीडीएस पर भी बड़ा ऐलान
वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि इनकम टैक्स को आसान बनाया जाएगा। टीडीएस वक्त पर न भरना अब अपराध नहीं होगा।
मोबाइल फोन- चार्जर सस्ते होंगे
बजट में बड़ा ऐलान किया गया है. मोबाइल फोन-चार्जर सस्ते होंगे. इसके अलावा बिजली के तार, एक्सरे मशीन सस्ती होंगी।
कैंसर की तीन दवाइयों से कस्टम ड्यूटी कम कर दी गई है। सोना-चांदी से सीमा शुल्क कम किया गया है, ऐसे में ये भी सस्ते होंगे।
बजट में शहरी विकास पर फोकस
100 बड़े शहरों के लिए जलापूर्त, सीवेज ट्रीटमेंट के लिए परियोजनाएं
30 लाख से अधिक आबादी वाले 14 बड़े शहरों में आवागमन के लिए विकास योजनाएं
पीएम आवास योजना शहरी 2.0 के तहत 1 करोड़ शहरी और मध्य वर्गीय परिवारों को लाभ मिलेगा।
चयनित शहरों में बनेंगे 100 साप्ताहिक हाट और स्ट्रीट फूड हब
बजट में वित्त मंत्री के बड़े ऐलान
- काशी की तर्ज पर बोधगया में कॉरिडोर बनेगा.
- बिहार में पर्यटन पर बजट में जोर दिया गया है।
- नालंदा में पर्यटन का विकास
- बिहार में राजगीर टूरिस्ट सेंटर का निर्माण
- बाढ़ आपदा पर बिहार के लिए 11000 करोड़ का प्रावधान
Comments