मल्हार मीडिया ब्यूरो।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव राम माधव ने शनिवार को कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में सत्तारूढ़ पीडीपी-भाजपा गठबंधन को कोई खतरा नहीं है, क्योंकि दोनों दल समन्वय के साथ कार्य कर रहे हैं। वह यहां शनिवार तड़के भाजपा विधायक दल की बैठक की अध्यक्षता करने के लिए पार्टी मुख्यालय पहुंचे हैं।
जम्मू एवं कश्मीर के भाजपा प्रभारी माधव ने कहा, "हम हमारी पार्टी के विधायकों और इस्तीफा देने वाले दोनों मंत्रियों से बात करेंगे।"
उन्होंने कहा, "राज्य में हाल ही में हुए राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा और चीजों पर चर्चा की जाएगी।"
इस बीच, श्रीनगर में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती कठुआ में हुए आठ साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म व हत्या मामले में अगले कदम पर चर्चा के लिए पार्टी विधायकों और वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक कर रही हैं।
जानकार सूत्रों ने कहा कि महबूबा इस मामले में जल्द से जल्द सजा के लिए जम्मू एवं कश्मीर उच्च न्यायालय से एक त्वरित अदालत के गठन का अनुरोध कर सकती हैं।
मुख्यमंत्री ने हाल ही में आरोपी पुलिस अधिकारियों के बर्खास्त करने की भी घोषणा की थी, जिनके खिलाफ आरोप-पत्र दायर हो चुका है।
Comments