Breaking News

संसद का मॉनसून सत्र 12 जुलाई से संभावित

राष्ट्रीय            Jun 13, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

संसद का मॉनसून सत्र राष्ट्रपति चुनाव की तिथि से पांच दिन पहले 12 जुलाई से शुरू हो सकता है। राष्ट्रपति चुनाव में 776 सांसद मतदान के पात्र हैं। सूत्रों ने कहा कि सरकार ने मॉनसून सत्र की तारीखों पर विभिन्न प्रस्ताव दिए हैं, जो आम तौर पर जुलाई के अंत में शुरू होकर अगस्त के अंत तक संपन्न होता है।

उन्होंने कहा कि इस बार राष्ट्रपति चुनाव के कारण सत्र को पहले शुरू किया जा रहा है, जिसमें सांसद और विधायक मतदान करेंगे। इस दौरान सभी सांसद दिल्ली में मौजूद होंगे, जहां आमतौर पर राष्ट्रपति चुनाव में सांसद अपना मतदान करते हैं। सांसद हालांकि अपने गृह राज्य में भी वोट दे सकते हैं, जहां आम तौर पर विधायक वोट देते हैं।

सूत्रों ने कहा कि ऐसी संभावना है कि सत्र 12 जुलाई से शुरू होकर 10-11 अगस्त तक संपन्न हो जाएगा।

सूत्र के अनुसार, संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति अंतिम तारीखों पर विचार के लिए आने वाले दिनों में बैठक कर सकती है।



इस खबर को शेयर करें


Comments