Breaking News

कश्मीर के लोग हमेशा की तरह बुलेट के बदले बैलेट को तरजीह देंगे - महबूबा

राष्ट्रीय            Dec 26, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को उम्मीद जताई की राज्य के लोग हमेशा की तरह आगामी पंचायत चुनाव में गोली (बुलेट) के बदले मतदान (बैलेट) को तरजीह देंगे। मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा, "मैं यह घोषणा करके काफी खुश हूं कि जम्मू एवं कश्मीर में लंबे समय से लंबित पंचायत चुनाव 15 फरवरी 2018 से होंगे। राज्य के लोगों ने हमेशा गोली के स्थान पर मतदान को तरजीह दी है और वे आगे भी ऐसा करेंगे।"

महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को राज्यपाला एन.एन. वोहरा से मिलकर उन्हें राज्य में पंचायत चुनाव कराए जाने के सरकार के निर्णय की जानकारी दी।

राज्य में पंचायत चुनाव पिछले वर्ष प्रस्तावित था लेकिन 8 जुलाई 2016 को हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद यहां फैली हिंसा की वजह से चुनाव नहीं कराए जा सके थे। इस वर्ष भी घाटी में पथराव और अस्थिरता की वजह से चुनाव नहीं कराए जा सके।

वोहरा ने 4 नवम्बर को राज्य में पंचायत चुनाव कराने के लिए एक अध्यादेश पास कर मुख्य निर्वाचन अधिकारी को राज्य के चुनाव आयुक्त का दर्जा दिया था। जम्मू एवं कश्मीर में 4,378 पंचायत हैं।



इस खबर को शेयर करें


Comments