मल्हार मीडिया ब्यूरो।
नागरिक विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने एयरोस्पेस दिग्गज एयरबस से भारत में विमानों का निर्माण करने के लिए कहा है। प्रभु के पास वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय का प्रभार भी है। मंत्री के मुताबिक, जल्द ही इस संबंध में 'कार्ययोजना' बना ली जाएगी।
मंत्री ने ट्वीट कर कहा, "फ्रांस के टोलूज एयरबस संयंत्र का दौरा किया। भारतीय विमानन क्षेत्र भी बढ़ रहा है और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी पर जोर देने से विमानों की मांग और अधिक बढ़ रही है। यह वैश्विक विमान निर्माताओं के लिए भी एक अवसर है।"
उन्होंने लिखा, "मेक इन इंडिया के साथ इस अवसर को जोड़ने के लिए दोनों पक्षों के लिए जीत स्थिति पैदा होगी, जिससे भारत में रोजगार का सृजन होगा। उन्हें भारत में निर्माण के लिए प्रभावित किया। हम एक कार्ययोजना पर काम कर रहे हैं।"
Comments