Breaking News

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव की बहन की सड़क हादसे में मौत

राष्ट्रीय            Feb 21, 2025


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

वाराणसी-गोरखपुर मार्ग पर बिरनो थाना के पास गुरुवार 21 फरवरी की मध्यरात्रि में वाराणसी के तरफ से आ रही बेलेनो कार सड़क किनारे खड़े गिट्टी लदे ट्रेलर में पीछे से घुस गई। हादसे में बिहार की कार सवार डॉ. सोनी यादव सहित चार लोगों की मौत हो गई।

तीन घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह कार का दरवाजा तोड़कर शवों को बाहर निकाला गया। चालक को झपकी आने पर डॉक्टर का दूसरा स्टाफ गाड़ी चला रहा था। डॉ. सोनी यादव बिहार के पूर्णिया सांसद पप्पू यादव की चचेरी भांजी थी। वह पूर्णिया में अपना निजी नर्सिंग होम चलाती थी।

बिहार के गुलाबबाग निवासी दुर्गा यादव की पुत्री डॉ. सोनी की शादी वर्ष 2011 में पूर्णिया के बनमखनी गांव निवासी पेशे से चिकित्सक डॉ. मुकेश यादव के साथ हुई है। डेढ़ पूर्व डॉ. सोनी के जुड़वा बच्चे पैदा हुए थे।

तीन दिन पूर्व डॉ. सोनी ने पति मुकेश से महाकुंभ स्नान करने की इच्छा जताई। पति-पत्नी में तय हुआ कि दोनों में से कोई एक ही स्नान करने जाएगा, ताकि एक लोग घर में बच्चों की देखभाल करेंगे।

इसके बाद दो दिन पूर्व डॉ. सोनी बिहार के मुरलीगंज निवासी पति मुकेश की 60 वर्षीय बुआ गायत्री यादव पत्नी भोला यादव, अस्पताल के स्टाफ विपिन शाह और एमआर दीपक झा (38) निवासी राधा नगर बनमखनी बिहार व निजी कार चालक सलाउद्दीन निवासी पूर्णिया के साथ प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने गई।

झपकी आने के कारण हुआ हादसा

स्नान के बाद गुरुवार की शाम सभी लौटने लगे तो रास्ते में चालक सलाउद्दीन को झपकी आने लगी। यह देख अस्पताल स्टाफ विपिन शाह ने कार को रोककर खुद चलाने लगा। सभी बिरनो थाने के समीप पहुंचे ही थे कि विपिन को झपकी आने से कार खड़े ट्रेलर में घुस गई।

 मौके पर ही डॉ. सोनी, गायत्री, दीपक झा व चालक सलाउद्दीन की मौत हो गई, जबकि कार चला रहा अस्पताल स्टाफ विपिन शाह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे बनारस के ट्रामा में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी होते ही सीओ कासिमाबाद अनिल चंद्र तिवारी सहित कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची।

जांच में पता चला कि दुर्घटनाग्रस्त कार में आगे की सीट पर डॉक्टर सोनी यादव सवार थीं। तीन अन्य पीछे की सीट पर बैठे थे। ट्रेलर में कार में घुसने से आगे सीट पर बैठी सोनी यादव का शव ट्रेलर के पीछे के हिस्से में फंस गया।

काफी प्रयास के बाद शव नहीं निकला तो जेसीबी बुलानी पड़ी। इसके बाद फंसे शवों को करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद कार का गेट तोड़कर बाहर निकाला गया।

सीओ कासिमाबाद ने बताया कि महाकुंभ से स्नान कर लौटते वक्त कार की टक्कर सड़क पर खड़े ट्रेलर से होने से दुर्घटनास्थल पर ही चारों की मौत हो गई है।

 


Tags:

purnia-mp-pappu-yadav sister-dies-in-road-eccident

इस खबर को शेयर करें


Comments