मल्हार मीडिया ब्यूरो।
संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा की कार्यवाही सभापति एम.वेंकैया नायडू ने कांग्रेस सांसदों के आग्रह पर अगले बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी। संसद की कार्यवाही शुरू होने पर विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सरकार जाम को खत्म करने के लिए विपक्ष के साथ बातचीत कर रही थी और जब तक इसका समाधान नहीं निकल जाता, सदन की कार्यवाही स्थगित की जानी चाहिए।
संसदीय मामलों के राज्यमंत्री विजय गोयल ने विपक्ष से संसद की कार्यवाही चलने देने को कहा।
कांग्रेस सदस्यों के अपनी मांग पर अड़े रहने की वजह से नायडू ने सदन की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी।
Comments