Breaking News

रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति चुनाव जीता, बने भारत के 14वें राष्ट्रपति

राष्ट्रीय            Jul 20, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

देश के 14वें राष्ट्रपति के लिए 17 जुलाई को हुए मतदान की मतगणना पूरी होने के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है। उन्होंने विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को पराजित किया। कोविंद इससे पहले बिहार में राज्यपाल थे। उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के मूल निवासी कोविंद भाजपा के राज्यसभा सांसद रह चुके हैं।

मतगणना के पहले चरण के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद विपक्षी दलों की संयुक्त उम्मीदवार मीरा कुमार से आगे चल रहे थे। कोविंद को चार राज्यों - आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम और बिहार की मतपेटियों के मतों की गणना के बाद 60,683 मूल्य के वोट प्राप्त हुए हैं।

मीरा कुमार को आंध्र से कोई वोट नहीं मिला, जबकि कोविंद को 27,189 मूल्य के वोट मिले। अरुणाचल प्रदेश में कोविंद को 448 और मीरा कुमार को 24 वोट मिले।

राजग उम्मीदवार को असम से 10,556 वोट मिले, जबकि मीरा कुमार को 4,060 वोट प्राप्त हुए। बिहार में दोनों उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर रही, जहां कोविंद को 22,490 और मीरा कुमार को 18,867 वोट मिले।



इस खबर को शेयर करें


Comments