Breaking News

कश्मीरी सैन्य अधिकारी की हत्या में शामिल आतंकवादी को सुरक्षा बलों ने मार गिराया

राष्ट्रीय            Sep 02, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

इस साल मई में कश्मीरी सैन्य अधिकारी उमर फैयाज के अपहरण और हत्या में शामिल रहे लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक आतंकवादी को सुरक्षा बलों ने शनिवार को जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में मार गिराया। पुलिस ने कहा कि स्थानीय एलईटी आतंकवादी की पहचान इशफाक अहमद पड्डेर के रूप में की गई है। वह राष्ट्रीय राइफल्स और राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह के संयुक्त अभियान में मारा गया।

पुलिस ने कहा, "पड्डेर मई में सैन्य अधिकारी लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की हत्या में शामिल था।"

आतंकवादियों ने नौ मई को 22 वर्षीय निहत्थे अधिकारी का उस समय अपहरण कर लिया था, जब वह अपने एक रिश्तेदार के विवाह में शरीक होने गया था।

अगले दिन शोपियां जिले में अधिकारी का गोलियों से छलनी शव बरामद हुआ था।



इस खबर को शेयर करें


Comments