Breaking News

श्रीनगर - हिरासत में लिए गए यासीन मलिक

राष्ट्रीय            Apr 28, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

जम्मू एवं कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के प्रमुख मुहम्मद यासीन मलिक को शनिवार को यहां उस समय हिरासत में ले लिया गया जब वे अलगाववादियों द्वारा आहूत विरोध प्रदर्शन में भाग लेने जा रहे थे।

जेकेएलएफ के एक प्रवक्ता के मुताबिक, मलिक अलगाववादी समूह संयुक्त प्रतिरोध नेतृत्व (जेआरएल) द्वारा बुलाए गए विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के लिए पुराने शहर के नौहट्टा इलाके की ओर जा रहे थे जब पुलिस ने उनका वाहन रोककर उन्हें हिरासत में ले लिया।

हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने अपने ट्विटर पेज पर मलिक के हिरासत का फुटेज अपलोड किया और पुलिस कार्रवाई की कड़ी निंदा की।

मीरवाइज ने ट्वीट कर कहा, "युवाओं की लगातार हत्याओं, छात्रों पर बल प्रयोग और एनआईए द्वारा हमारे नेताओं की निरंतर गैर कानूनी गिरफ्तारी के खिलाफ जामा मास्जिद के पास शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के लिए जा रहे जेकेएलएफ प्रमुख यसीन मालिक के साथ पुलिस के दुर्व्यवहार और उन्हें गिरफ्तार किए जाने की कड़ी निंदा करता हूं।"



इस खबर को शेयर करें


Comments