मल्हार मीडिया ब्यूरो।
केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को कहा कि बैंकिंग प्रणाली को अच्छी हालत में रखने के लिए भारतीय करदाताओं ने नुकसान उठाया है, इसलिए बैंकों के प्रदर्शन की अगले कुछ सालों तक समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने बैंकों की हालत सुधारने के लिए 2.12 लाख करोड़ रुपये की पुर्नपूजीकरण योजना बनाई है, जो अर्थव्यवस्था के लिए 'बेहद' जरूरी है।
जेटली ने यूको बैंक की 75वीं वर्षगांठ समारोह में कहा, "करदाता बैंकिंग प्रणाली की हालत सुधारने के लिए नुकसान उठा रहे हैं। यह धन जो बैंकों को दिया जा रहा है, उसका इस्तेमाल सामाजिक कार्यक्रमों में किया जा सकता था। लेकिन यह धन बैंकों को दिया जा रहा है, ताकि आपकी हालत में सुधार हो और देश की अर्थव्यवस्था और विकास दर में सुधार हो।"
उन्होंने कहा, "करदाताओं के माध्यम से समाज आपको पुर्नजीवित कर रहा है। तो यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप तेज गति से काम करें और तेजी से अपनी हालत सुधारें, ताकि अर्थव्यवस्था ज्यादा मजबूत बने।"
जेटली ने कहा, "इसलिए अगले कुछ वर्षो तक आपके प्रदर्शन की समीक्षा की जा रही है।"
जेटली ने कहा कि यह बैंकों की जिम्मेदारी है कि वे भारत के विकास और वृद्धि दर को बढ़ावा दें।
Comments