Breaking News

इंदौर के 3 कोचिंग सेंटर्स में लगी, नहीं हुई कोई जनहानि, 1 हजार किताबें जलीं

राष्ट्रीय            May 27, 2022


मल्हार मीडिया ब्यूरो इंदौर।
मध्यप्रदेश के इंदौर के भंवरकुआं इलाके में लगी भीषण आग ने तीन कोचिंग सेंटर्स को अपनी चपेट में ले लिया।

आग शुक्रवार सुबह 6 बजे लगी थी, जो कैफे से शुरू होकर तीनों सेंटरों में फैल गई। बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

गनीमत रही कि जब आग लगी उस दौरान कोचिंग में छात्र मौजूद नहीं थे, अन्यथा कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

दरअसल, सुबह फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम को आग लगने की सूचना मिली थी। आग पर काबू करने के लिए तुरंत ही दमकल गाड़ियां मौके पहुंच गई थीं। बताया जाता है कि आग सबसे पहले कैफे में लगी इसके बाद कोचिंग सेंटर की लाइब्रेरी तक आग फैल गई।

इसके चलते लाइब्रेरी में रखी सभी किताबें जलकर खाक हो गईं।

इसके बाद आग कोचिंग संस्थानों के भीतर तक पहुंच गई।

आग की वजह से कोचिंग क्लासेस में रखा फर्नीचर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है। आग विष्णु कोचिंग क्लासेस और आग्नेय इंस्ट्यूट में लगी थी।

आग की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान छात्रों की किताबों को हुआ है। यहां करीब 1 हजार से ज्यादा किताबें रखी हुई थीं।

किताबों से फैली आग ने कोचिंग क्लासेज को भी अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि, आग पूरी इमारत में फैलती उसके पहले ही काबू कर लिया गया।

भवरकुआं इलाका इंदौर में कोचिंग संस्थानों का हब है, यहां एक ही इमारत में कई कोचिंग संस्थाएं संचालित होती हैं।

लेकिन यहां फायर सेफ्टी को लेकर हमेशा सवाल खड़े होते रहते है। सूरत में साल 2019 में कोचिंग संस्थान में हुई बड़ी आगजनी की घटना के बाद इंदौर में भी कोचिंग क्लासेस का फायर सेफ्टी ऑडिट किया गया था।

इसमें कई कोचिंग संस्थानों में मापदंड के मुताबिक फायर सेफ्टी इक्विपमेंट्स मौजूद नहीं थे। कार्रवाई का असर कुछ दिनों तक नजर आया था, लेकिन इसके बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments