Breaking News

संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर कोरिया पर कड़े प्रतिबंध लगाए

राष्ट्रीय            Dec 23, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षणों के जवाब में उस पर कड़े प्रतिबंध लगाने के नए प्रस्ताव को शुक्रवार को मंजूरी दे दी। यह संयुक्त राष्ट्र में पारित दसवां प्रतिबंध है। गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने 28 नवंबर को बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इस प्रस्ताव को सुरक्षा परिषद ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया। इसके मद्देनजर उत्तर कोरिया के पेट्रोलियम निर्यात में बेतहाशा कटौती हो जाएगी। नए प्रतिबंधों के तहत उत्तर कोरिया का पेट्रोलियम आयात 90 प्रतिशत तक घट जाएगा।

अमरीका के तैयार किए गए प्रस्ताव के पक्ष में उत्तर कोरिया के मुख्य व्यापारिक सहयोगी देशों चीन और रूस ने भी मतदान किया। उत्तर कोरिया पर पहले से ही अमरीका, यूरोपीय संघ और संयुक्त राष्ट्र के कई और प्रतिबंध प्रभावी हैं। अमरीका 2008 से ही उत्तर कोरिया पर नागरिकों और कंपनियों की संपत्तियां ज़ब्त करने, चीज़ों और सेवाओं के निर्यात पर रोक जैसे कई तरह के प्रतिबंध लगाता रहा है।

गौरतलब है कि उत्तर कोरिया के हर मिसाइल लॉन्च के बाद सख़्त कार्रवाइयों की धमकी दी गई या संयुक्त राष्ट्र में प्रतिबंध लगाए जाते रहे, लेकिन उत्तर कोरिया का मिसाइल कार्यक्रम नहीं रुका।



इस खबर को शेयर करें


Comments