मल्हार मीडिया ब्यूरो।
ब्रिटेन सहित दुनिया के करीब 90 से ज्यादा देशों पर साइबर हमले की खबर है। ऐसा माना जा रहा है कि यह हमला फिरौती मांगने के उद्देश्य से किया गया है। रेनसमवेयर नाम के कंप्यूटर वायरस के हमले से ब्रिटेन, अमेरिका, चीन और रूस सहित तमाम देशों में कंप्यूटर ने काम करना बंद कर दिया है।
इस हमले की वजह से ब्रिटेन की 'नेशनल हेल्थ सर्विस' बुरी तरह प्रभावित हुई है। मरीजों को बिना दवाई दिए ही वापस भेज दिया गया है। ब्रिटेन के प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जब तक कोई इमरजेंसी न हो, तब तक अस्पताल न आएं।
हैकर्स ने इस हमले में अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) की तकनीक का इस्तेमाल किया है। एनएसए ने इस खतरनाक तकनीक को अपनी हैकिंग गतिविधिया अंजाम देने के लिए बनाया था। हाल ही में एनएसए संबद्ध हैंकर समूह 'शेडोब्रोकर' ने इसे इंटरनेट पर लीक कर दिया और साइबर हमलावरों ने इसको अपना हथियार बना लिया।
रेनसमवेयर एक तरह का मेलवेयर वायरस है। यह कंप्यूटर को लॉक कर देता है और इसमें मौजूद डेटा को इनक्रिप्ट कर देता है। कंप्यूटर को अनलॉक करने और डेटा को डिक्रिप्ट करने के लिय हैकर्स पैसों की मांग करते हैं।
Comments