मल्हार मीडिया डेस्क।
खात्मे के कगार पर पहुंच चुका आतंकी संगठन आईएस अब भी अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहा। शनिवार को आतंकियों ने इराकी सैनिकों को गैस अटैक किया जिसमें कई जवान बुरी तरह से प्रभावित हुए।
इराकी सेना के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि हाल में आईएस से मुक्त कराए गए मोसुल के मश्चिमी इलाके में आतंकियों घातक गैस हमला किया है। इस हमले में सात सैनिक बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं और उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है। सैनिकों युद्ध के मैदान पर इलाज किया जा रहा है।
अधिकारी ने आशंका जताई है कि आतंकियों में हमले के लिए जिस गैस का इस्तेमाल किया है वह क्लोरीन गैस है।
अमेरिका के समर्थन वाली इराकी सेना अभी घनी आबादी वाले इलाके मोसुल में आतंकियों से लोहा लेने में जुटी है। अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने अब आधे से ज्यादा पश्चिमी मोसुल को आतंकियों से मुक्त करा लिया है। मोसुल इराक का दूसरा सबसे बड़ा शहर है।
Comments