Breaking News

पत्रकारों पर तथ्यपरक समाचार देने का दायित्व - राम नाईक

राष्ट्रीय            May 13, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने शनिवार को कहा कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कही जाने वाली पत्रकारिता की गरिमा बनाए रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता को उसके निर्धारित मानदंड एवं उचित आदर्शो पर लेकर चलना चाहिए और साथ ही न्यूज और व्यूज का मिश्रण नहीं होना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि पत्रकार तथ्यपरक समाचार उपलब्ध कराने तथा समाज में सही विचार बनाने का कार्य करें।

लखनऊ विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में 'बहुभाषी संवाद समिति हिंदुस्तान समाचार' द्वारा विश्व पत्रकारिता दिवस एवं महर्षि नारद जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित 'राष्ट्रधर्म और पत्रकारिता' विषयक संगोष्ठी का उद्घाटन करते हुए नाईक ने कहा, "परिवर्तन के युग एवं बदलते चित्र में अपनी बात कैसे रखनी चाहिए, विचार का विषय है। न्यूज और व्यूज का मिश्रण न हो बल्कि समाचार का विश्लेषण अलग से प्रस्तुत किया जाना चाहिए। पत्रकार तथ्यपरक समाचार उपलब्ध कराने तथा समाज में सही विचार बनाने का कार्य करें।"

इस अवसर पर नेता विरोधी दल राम गोविंद चौधरी ने कहा कि "राष्ट्र और पत्रकारिता का धर्म निभाना महत्वपूर्ण है। राष्ट्र की एकता एवं अखंडता को बचाए रखने के लिए शुद्ध पत्रकारिता की जरूरत है। पत्रकारिता में सोच बदली है। राष्ट्र को एक मानकर सोचना होगा। यह विचार करने की जरूरत है कि समाज की समरसता न बदले तथा राष्ट्र की मूल भावना पर चोट भी न आर। राष्ट्र के लिए आपसी मतभेद भुलाकर देश की रक्षा होनी चाहिए।"

राज्यपाल ने कहा कि "समय बदला है, मगर पत्रकारिता का उद्देश्य नहीं बदलना चाहिए। पत्रकारिता का दायित्व अत्यंत महत्वपूर्ण है। आज के युग में पिंट्र, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया में स्पर्धा का दौर है। हर व्यक्ति की रुचि के अनुसार समाचार मिलता है।"

राज्यमंत्री सूचना नीलकंठ तिवारी ने कहा किे "नारद जी इकलौते महापुरुष थे, जो देवऋषि और ब्रह्मऋषि थे। उन्हें आद्य पत्रकार माना जाता है। अच्छे राजतंत्र के लिए जनता की पीड़ा को राजा तक पहुंचाना तथा जनोपयोगी योजनाओं को आमजन तक ले जाना भी वास्तविक पत्रकारिता है।"

कार्यक्रम में राज्यपाल ने पत्रकारिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए 'राष्ट्रधर्म' के पूर्व संपादक आनंद प्रकाश मिश्र, वरिष्ठ स्तंभकार राजनाथ सिंह सूर्य, 'नवभारत टाइम्स' के संपादक सुधीर मिश्र, 'जनसंदेश टाइम्स' के प्रधान संपादक सुभाष राय, 'टाइम्स ऑफ इंडिया' के वरिष्ठ पत्रकार राजीव श्रीवास्तव, 'सहारा समय' के डिप्टी ब्यूरो चीफ शिल्पी सेन एवं 'दैनिक जागरण' के संवाददाता प्रवीण तिवारी को देवर्षि नारद पत्रकार सम्मान-2017 से सम्मानित किया।



इस खबर को शेयर करें


Comments