Breaking News

जयपुर: हवाई अड्डे पर पुल से टकराया जहाज, बाल-बाल बचे यात्री

राष्ट्रीय            May 05, 2017


जयपुर हवाई अड्डे पर शनिवार को एक बड़ा विमान हादसा टल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इंडिगो का एक विमान लैंड करते समय हवाई अड्डे पर एक अस्थायी पुल से टकरा गया। गति धीमी थी, इसलिए कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

इंडिगो ने एक बयान जारी कर कहा, "इंडिगो का दिल्ली से जयपुर आ रहा विमान 6ई-962 जयपुर हवाई अड्डे पर पार्किं ग की ओर जाते हुए एक अस्थायी पुल से टकरा गया। हवाई अड्डे पर मौजूद हमारी टीम ने तुरंत बचाव उपाय किए।"

विमान में 178 यात्री सवार थे। किसी भी यात्री के घायल होने की खबर नहीं है। इंडिगो ने संबद्ध नियामक को हादसे की जानकारी दे दी है।



इस खबर को शेयर करें


Comments