Breaking News

गाजियाबाद: हिरासत में मौत, 8 पुलिसकर्मी निलंबित

राष्ट्रीय            Jul 22, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में साहिबाबाद पुलिस स्टेशन के आठ पुलिसकर्मियों को हिरासत में एक आरोपी की मौत के मामले में दोषी पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है। मनदीप मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आने पर गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरि नारायण सिंह ने साहिबाबाद पुलिस स्टेशन के आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। 12 जुलाई को इस मामले में गुमशदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद साहिबाबाद पुलिस ने 13 जुलाई को लावारिस में मनदीप के शव को फूंक दिया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 जुलाई की रात करीब 10 बजे 24 वर्षीय मनदीप घर से बाहर टहलने के लिए निकला था। इसके बाद लौटकर नहीं आया। 11 जुलाई को परिजनों ने साहिबाबाद थाने में शिकायत दी। मनदीप का बड़ा फोटो न होने से पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। 12 जुलाई को परिजन मनदीप का बड़ा फोटो लेकर गए, तो पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की। 15 जुलाई को पुलिस ने परिजनों को थाने बुलाकर मनदीप के शव को 13 जुलाई को लावारिस में फूंकने की जानकारी दी।

एसएसपी ने यह कदम मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राजेश कुमार द्वारा की गई जांच में पुलिसकर्मियों को हिरासत में आरोपी की मौत मामले में दोषी पाए जाने के बाद उठाया।



इस खबर को शेयर करें


Comments