Breaking News

जाली एलएलबी फंसी कानूनी झमेले में बांबे हाईकोर्ट में लगी याचिका

पेज-थ्री            Jan 22, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' एक बार फिर विवादों में है। मुंबई के एक वकील ने फिल्म के टाइटल पर आपत्ति जताई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, बॉम्बे हाई कोर्ट में एडवोकेट अजय कुमार एस वाघमारे ने एक पिटीशन दायर किया है जिसमें उन्होंने फिल्म के नाम से 'एलएलबी' शब्द हटाने की बात की है क्योंकि इससे भारतीय कानूनी पेशे की प्रतिष्ठा धूमिल होती दिखती है।

वाघमारे को इस बात पर भी आपत्ति हैं कि फिल्म में वकील के किरदार में अक्षय कोर्ट में नाचते-गाते दिखते हैं जोकि ये बताता है कि वो न्यायिक पेशे का सम्मान नहीं करते हैं। साथ ही फिल्म के प्रोमो को सोशल मीडिया और टीवी चैनलों से हटाने की भी बात की गई है। इसपर सुनवाई 24 जनवरी को होनी है और फिल्म 10 फरवरी को रिलीज होने वाली है।


इससे पहले भी अक्षय के साथ 6 लोगों को कानूनी नोटिस भेजा गया था। जूतों के ब्रैंड बाटा ने फिल्म की टीम को मानहानि का नोटिस भेजा है। कंपनी का आरोप था कि फिल्म के रिलीज हुए ट्रेलर के दौरान एक डॉयलॉग में बाटा शू को घटिया क्वॉलिटी का प्रोडक्ट बताते हुए ब्रैंड का मजाक उड़ाया है। फिल्म के ट्रेलर में ब्रैंड को कमतर आंका गया है। ऐसा करने से ब्रैंड की छवि को आर्थिक रूप से नुकसान पहुचाने की कोशिश की गई है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments