Breaking News

द एलिफैंट व्हिस्परर्स ने दो कैटेगरी में जीता ऑस्कर, जानें क्या-क्या मिलता है अवार्डी को

पेज-थ्री            Mar 13, 2023


मल्हार मीडिया डेस्क।

तेलुगु फिल्म ‘RRR’ और डॉक्यूमेंट्री ‘द एलिफैंट व्हिस्परर्स’ ने दो अलग-अलग कैटेगरी में ऑस्कर जीता है। 95वें अकादमी अवार्ड्स में ‘आरआरआर’ के मशहूर गाने ‘नाटू-नाटू’ को ‘ओरिजिल सॉन्ग’ की कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला है।

एस.एस. राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म आरआरआर के संगीत ‘नाटू-नाटू’ के म्यूज़िक डायरेक्टर किरावानी और गीतकार चंद्रबोस हैं। वहीं ‘द एलिफैंट व्हिस्परर्स’ को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म की श्रेणी में ऑस्कर मिला है। इस डॉक्यूमेंट्री को महिला निर्देशक कार्तिकी गोंजाल्विस और महिला प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने बनाया है।

ऑस्कर जीतने वालों को सुनहरे रंग की ट्रॉफी दी जाती है। ट्रॉफी के तौर पर तलवार लिए योद्धा की मूर्ति दी जाती है, जो फिल्म की रील पर खड़ा होता है। कांस्य से बने ऑस्कर अवॉर्ड की इस ट्रॉफी पर सोने की परत चढ़ी होती है। ट्रॉफी का वजह 450 ग्राम और लंबाई 13.5 इंच होती है।

अवॉर्ड के कीमत की बात करें, तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्कर अवॉर्ड को बनाने में करीब 1000 डॉलर लगता है। नियम अनुसार विजेता द्वारा ट्रॉफी को नहीं बेचा जा सकती है। अगर बेचना ही है, तो उस स्थिति में अकादमी ऑवर्ड देने वालों से संपर्क करना होगा। वह खुद ट्रॉफी खरीदेंगे, जिसके बदले विजेता को मात्र 10 डॉलर यानी 820 मिलेगा।

ऑस्कर जीतने के बाद विजेताओं को सीधे तौर पर कोई नकद राशि नहीं दी जाती है। यानी कैश प्राइज नहीं मिलता है। घर ले जाने के लिए ट्रॉफी के अलावा एक “स्वैग बैग” मिलता है। बैग में क्या होता है आगे जानेंगे। पहले यह जान लेते हैं कि कैश प्राइज ना मिलने के बावजूद यह ट्रॉफी इतनी महत्वपूर्ण क्यों है? इसे फिल्मी दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित सम्मान क्यों माना जाता है?

2016 में मनी नेशन ने खुलासा किया था कि ऑस्कर जीतने के बाद सितारों को उनके काम के लिए औसतन 60% अधिक पैसा मिलने लगता है। नए ए-लिस्ट के सितारे, जो अपने करियर के शुरुआती दौर में हैं, अकादमी पुरस्कार जीतने के बाद वेतन वृद्धि में बहुत अधिक अंतर देखते हैं।

ऑस्कर जीतने वालों को क्या लाभ होता है, यह देखने के लिए उनके कॉन्ट्रैक्ट पेपर को देखने की बात कही जाती है। कॉन्टैक्ट पेपर में जो अंतर नजर आता है, उसे ‘ऑस्कर इफेक्ट’ कहते हैं।

ऑस्कर विजेताओं की मांग अचानक से इडस्ट्री में बढ़ जाती है। फिल्म निर्माताओं और निर्देशकों की प्रायोरिटी लिस्ट में ऑस्कर विजेता सबसे ऊपर होते हैं। इसका मतलब हुआ कि ऑस्कर विजेता भविष्य की फिल्मों में अधिक नकदी की मांग कर सकते हैं। दर्शक भी ऑस्कर विजेताओं की अगली फिल्म देखने के लिए उत्सुक होती है। एक ऑस्कर का प्रभाव पूरी जिंदगी करियर नजर आता है।

एंटरमेंट बिजनेस में शामिल वेबसाइट Variety के मुताबिक, इस साल स्वैग बैग में हमेशा दी जाने वाली वस्तुएं, जैसे- शानदार स्किनकेयर प्रोडक्ट, बाथ रिचुअल सेट, सेलिब्रेटी फाउंडेड टकिला तो हैं ही। साथ ही कुछ स्पेशल भी है। इस बार स्वैग बैग में इटली और कनाडा का लक्ज़री वेकेशन भी उपहार स्वरूप दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त भी बहुत कुछ है। कुल मिलाकर स्वैग बैग की अनुमानित कीमत 125,000 डॉलर है।

ऑस्कर विजेताओं के अलावा हर साल हज़ारों डॉलर के उपहार उन लोगों को दिए जाते हैं जो प्रमुख श्रेणियों में ऑस्कर के नॉमिनेट हुए होते हैं। साल 2002 से “एवरीवन विन्स” गिफ्ट बैग दिया जा रहा है। इस साल बैग की कीमत 126,000 डॉलर होने का अनुमान है।

ऑस्कर-2023 के गुडी बैग में 60 से अधिक उपहार हैं। इस बार गिफ्ट में लाइफस्टाइल से जुड़े प्रोडक्ट और लग्जरी वेकेशन भी हैं। नॉमिनेट हुए लोग कनाडा में 40,000 डॉलर की छुट्टी मना सकते हैं। इसके अलावा एक इतालवी लाइटहाउस में आठ लोगों के ठहरने की व्यवस्था भी गिफ्ट में शामिल है। एक प्रतीकात्मक स्मारिका के रूप में ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में जमीन का एक हिस्सा भी दिया जाएगा।

सबसे कम खर्चीले उपहारों में 13.56 डॉलर की कीमत वाला क्लिफ थिन्स का एक पैकेट और गिन्ज़ा निशिकावा की जापानी मिल्क ब्रेड का 18 डॉलर का पाव शामिल है।

यह बैग सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के लिए नामांकित व्यक्तियों और होस्ट को दिया जाता है। जो यह बैग नहीं लेना चाहते, वह उपहार स्वीकार करने से इंकार भी कर सकते हैं। पिछले साल अभिनेता डेनजेल वाशिंगटन ने कथित तौर पर उपहार लेने से मना कर दिया था और अभिनेता जेके सीमन्स ने इसे एक चैरिटी नीलामी में दान कर दिया था। साल 2006 में इस तरह का दान जॉर्ज क्लूनी ने किया था। गिफ्ट बैग का प्रोडक्ट और सर्विस फ्री होता है लेकिन प्राप्तकर्ता को उस पर टैक्स चुकाना होता है।

जनसत्ता



इस खबर को शेयर करें


Comments