मल्हार मीडिया ब्यूरो।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के साथ गठबंधन समाप्त कर दिया और पीडीपी की अगुवाई वाली जम्मू एवं कश्मीर सरकार से अलग हो गई।
भाजपा नेता राम माधव ने मीडिया से कहा, "भाजपा गठबंधन सरकार में बने रहने में असमर्थ हो गई थी।"
उन्होंने आगे कहा कि अब राज्य में पीडीपी के साथ मिलकर सरकार चलाना संभव नहीं है। गौरतलब है कि 87 सीटों की जम्मू कश्मीर विधानसभा में भाजपा के पास 25 सीट और पीडीपी के पास 28 सीटें हैं।
माधव ने कहा कि जनता के जनादेश को देखते हुए हमने जम्मू कश्मीर में पीडीपी के साथ सरकार बनाने का निर्णय लिया था लेकिन अब आगे इस सरकार को चलाना संभव नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि राज्य में फ्रीडम ऑफ स्पीच खतरे में है। हाल में वहां एक वरिष्ठ पत्रकार की हत्या कर दी गई। इसके साथ ही माधव ने यह भी कहा कि हम राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करते है।
फिलहाल पीडीपी के प्रवक्ता या घाटी की सीएम महबूबा मुफ्ती ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है ।
Comments