Breaking News

कांग्रेस द्वारा विश्वसनीयता पर उठाए गए सवालों से विचलित न हों - मोदी

राजनीति            Dec 20, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भाजपा नेताओं से कहा कि वह कांग्रेस द्वारा उनकी विश्वसनीयता पर उठाए गए सवालों से विचलित नहीं हों और 2019 लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दें। मोदी यहां भाजपा संसदीय समूह को संबोधित कर रहे थे, जहां उन्होंने गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव में मिली जीत को दोनों राज्यों के लोगों को समर्पित किया।

संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि मोदी ने सभी भाजपा सांसदों से आग्रह किया है कि वह देश में आगामी आम चुनावों के लिए पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की ओर ध्यान केंद्रित करें।

अनंत कुमार ने कहा, "पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को दिए अपने संदेश में उन्होंने कहा कि विपक्ष द्वारा भाजपा के खिलाफ निम्न स्तर की टिप्पणियों और उनकी विश्वसनीयता पर उठाए जा रहे सवालों से विचलित नहीं हों।"

मोदी ने बैठक में इंदिरा गांधी के समय की ओर इशारा करते हुए कहा, "हमारी सरकार 19 राज्यों में हैं।"

गौरतलब है कि इंदिरा गांधी के समय में कांग्रेस की 18 राज्यों में सरकार थी।



इस खबर को शेयर करें


Comments