मल्हार मीडिया ब्यूरो।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया और कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव में उनकी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हारेगी। दलितों और अन्य समुदायों के खिलाफ अत्याचारों पर ध्यान खींचने के लिए राजघाट पर दिन भर के उपवास की अगुआई करते हुए गांधी ने कहा कि उनके कार्यकर्ता एक खास सोच के खिलाफ विरोध जता रहे हैं।
गांधी ने संवाददाताओं से कहा, "देश में जो माहौल पैदा हुआ है वह भाजपा की सोच के कारण है। भाजपा की सोच देश को बांटना, दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न करना है। हम भाजपा की सोच के खिलाफ हैं और जीवनभर इसके खिलाफ रहेंगे। हम उन्हें 2019 लोकसभा चुनाव में हरा देंगे।"
भाजपा के दलित सांसदों द्वारा मोदी से असंतोष दर्ज कराने के बारे में पूछे जाने पर राहुल ने कहा, "आप संसद में उनसे बात कीजिए। वे भी हमें बताते हैं कि मोदीजी एक जातिवादी और दलित विरोधी व्यक्ति हैं। उनके दिल में दलितों के लिए कोई स्थान नहीं है, यह बात सारा देश जानता है।"
राहुल ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के 'कुत्ते-बिल्ली' वाले बयान के लिए उन पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, "कुछ दिन पहले भाजपा के एक नेता ने कहा था कि विपक्ष के लोग जानवर हैं। सच्चाई यह है कि आज देश का प्रत्येक व्यक्ति सरकार के खिलाफ है। हम दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक और किसान विरोधी सरकार के खिलाफ हैं।"
गांधी ने कहा, "मोदी सरकार द्वारा देश में हिंसा और घृणा फैलाने को देश स्वीकार नहीं करेगा.. हम इस सोच के खिलाफ हैं।"
गांधी ने सरकार पर मीडिया को धमकाने और उसपर दबाव डालने का आरोप लगाया।
Comments