मल्हार मीडिया ब्यूरो।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि उनके जो साक्षात्कार प्रसारित होते हैं, उसके सवाल उनकी पसंद के होते हैं और साक्षात्कार की पूरी स्क्रिप्ट पहले से तैयार रहती है। उन्होंने दावा किया कि यदि मोदी से वास्तव में प्रश्न पूछे जाएं तो उनके जवाब 'सभी के लिए शर्मिदगी भरे होंगे।' कांग्रेस अध्यक्ष ने एक ट्वीट में कहा, "मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो अपनी पसंद के सवालों के जवाब देते हैं और अनुवादक के पास उन प्रश्नों के पहले से तैयार जवाब भी होते हैं।"
उन्होंने कहा, "अच्छा है कि वह वास्तविक प्रश्नों के जवाब नहीं देते हैं..अगर वह ऐसा करें तो यह हम सभी के लिए वास्तविक शर्मिदगी वाला होगा।"
उन्होंने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी संलग्न किया है, जिसमें एक अनुवादक को कथित रूप से पहले से तैयार किया हुआ जवाब पढ़ते सुना जा सकता है।
Comments