Breaking News

राहुल ने 'फेक न्यूज' मामले में प्रधानमंत्री पर निशाना साधा

राजनीति            Apr 04, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने झूठी खबरें फैलाते पाए जाने पर पत्रकारों की मान्यता रद्द करने के आदेश जारी करने और कुछ ही समय बाद इसे वापस लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मंगलवार को हमला किया और कहा कि स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई है और अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई है। राहुल ने एक ट्वीट में कहा, "फेक न्यूज संबंधित अधिसूचना पर आक्रोश बढ़ने पर प्रधानमंत्री ने अपना फैसला वापस लिया। कोई भी स्पष्ट तौर पर देख सकता है स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई है और अब अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई है।"

फेक न्यूज में लिप्त पत्रकारों की मान्यता रद्द करने की चेतावनी वाले सरकारी आदेश के जारी होने के कुछ ही घंटों बाद मंगलवार को मोदी ने इसे वापस ले लिया।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सोमवार रात यह आदेश जारी किया था कि जूठी खबरें फैलाने वाले पत्रकारों की सरकार तक पहुंच समाप्त कर दी जाएगी और उनकी मान्यता कुछ समय के लिए या स्थाई तौर पर रद्द कर दी जाएगी।

इस आदेश के बाद पत्रकारों और विपक्षी पार्टियों ने तीखी प्रतिक्रिया की और इसे प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला बताया था।



इस खबर को शेयर करें


Comments