मल्हार मीडिया ब्यूरो।
मिशन 2019 की तैयारी कर रही कांग्रेस में अब भूमिकाएं बदलने के संकेत मिल रहे हैं। समझा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा दे दिया है।
लेकिन आज शाम लखनऊ पहुंचे राजबब्बर ने स्पष्ट किया कि वह प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नहीं हैं, वह प्रदेश कांग्रेस की संचालन समिति के नेता हैं और वह उस कार्य को बखूबी अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में किस कागज और कलम से इस्तीफा लिखा मुझे नहीं पता।
हाईकमान के आदेश के मुताबिक अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। फिलहाल वह राज्यसभा चुनाव के सिलसिले में आए है और उनकी कोशिश होगी कि विपक्ष का प्रत्याशी मजबूती के साथ जीत कर सदन पहुंचे। राजबब्बर आज विधायकों के साथ बैठक कर उनके साथ रात्रि भोज में शामिल होंगे।
राज बब्बर ने इस्तीफे की खबरों का खंडन किया है। लखनऊ में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैंने इस्तीफा नहीं दिया है।
गौरतलब है कि मंगलवार देर रात राज बब्बर के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे की खबरें आई थीं। हालांकि, यह पुष्टि नहीं हुई थी कि उनका इस्तीफा पार्टी हाईकमान ने स्वीकार किया है या नहीं।
इस बीच राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने राजबब्बर के इस्तीफा देने की खबर का खंडन किया है। उन्होंने आज यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि राजबब्बर पूर्ववत अपने पद पर बने रहेंगे। उनके इस्तीफा देने की खबर पूरी तरह निराधार और असत्य है।
अनावश्यक रूप से कोई भ्रम की स्थिति न फैले इसलिए इसे स्प्ष्ट कर रहा हूं। लखनऊ पहुंचने पर पत्रकारों से मुखातिब राजबब्बर ने भी पत्रकारों से कहा कि राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी संगठन का नए सिरे से गठन होगा। उसमें जिसको जो भूमिका दी जाएगी उसके अनुसार काम होगा।
बुधवार को लखनऊ पहुंचे राज बब्बर ने सफाई दी और इस्तीफे की खबरों का खंडन किया। वहीं इससे पहले कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी भी स्पष्ट कर चुके हैं कि राज बब्बर ने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है।
 
                   
                   
             
	               
	               
	               
	               
	              
Comments