Breaking News

शाह ने माधुरी दीक्षित, रतन टाटा से मुलाकात की

राजनीति            Jun 06, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को 2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे 'संपर्क से समर्थन' अभियान के अंतर्गत बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा से यहां मुलाकात की। शाह के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और भाजपा के राज्य अध्यक्ष रॉवसाहेब पाटिल दानवे भी थे।

हांलाकि लता मंगेशकर से उनकी प्रस्तावित मुलाकात उनके अस्वस्थ होने की वजह से स्थगित कर दी गई।

लता ने ट्वीट कर कहा, "मैं अमित शाह जी से मिलना चाहती थी लेकिन फूड पॉइजनिंग की वजह से बीमार रहने के कारण, मैंने उनसे फोन पर बात की। मैंने उनसे कहा कि अगली बार जब भी वह मुंबई आए तो मैं उनसे मुलाकात करूंगी।"

शाह इस अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी टीम द्वारा गत चार वर्षो में किए गए कार्यो का लेखा-जोखा पेश कर रहे हैं।

फडणवीस ने बाद में ट्वीट किया, "भाजपा के संपर्क से समर्थन अभियान के अंतर्गत अमित शाह जी के साथ रतन टाटा जी मुलाकात प्रेरणादायक रही! हमने पवित्र शिवराज्याभिषेक के दिन उन्हें छत्रपति शिवाजी महाराज पर एक पुस्तक भेंट की।"

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के चार वर्षो के कार्यकाल के दौरान लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों और हासिल उपलब्धियों के बारे में प्रसिद्ध लोगों को अवगत कराने के अभियान के तहत अमितशाह जी के साथ माधुरी दीक्षित नेने, डॉ. नेने और उनके परिजनों से मुलाकात हुई।"

अमित शाह बुधवार को अपने गठबंधन सहयोगी शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से बांद्रा स्थित उनके आवास पर मुलाकात कर सकते हैं।

शाह इससे पहले भी इस अभियान के अंतर्गत पूर्व सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग, संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप, पूर्व क्रिकेटर कपिल देव, सेवानिवृत्त प्रधान न्यायाधीश आर.सी. लाहोटी और योग गुरु बाबा रामदेव से मुलाकात कर चुके हैं।



इस खबर को शेयर करें


Comments