मल्हार मीडिया।
मध्यप्रदेश विधानसभा में बजट सत्र में चर्चा के दौरान विधायक जीतू पटवारी ने मुरैना में दुष्कर्म की शिकार हुई पीड़िता की जानकारी देते हुए उसका नाम सदन में लिया। सुनते ही सत्ता पक्ष के विधायक यशपाल सिसौदिया ने कहा- पीड़िता का नाम सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है।
विधायक शंकरलाला तिवारी ने यहां तक कह दिया कि बिटिया का नाम उजागर करने वाले के खिलाफ कार्रवाई हो। आसंदी से उपाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र सिंह ने भी इसे गंभीरता से लेते हुए आपत्ति ली तो पटवारी ने तुरंत ही गलती मानी और कान पकड़ लिया।
उसके बाद उन्होंने पीड़िता से हुई घटना का हवाला देते हुए बताया कि मुरैना के सिटी कोतवाली में एफआईआर लिखने के तीन महीने बाद भी आरोपी को पकड़ा नहीं गया। न्याय के लिए वो तीन दिन से वो भोपाल में घूम रही है लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं है। धार में दो गांव की महिलाओं के साथ हुई छेड़छाड़ का मुद्दा भी उठाया।
Comments