मल्हार मीडिया।
मध्यप्रदेश में निवेशकों को एकल खिड़की प्रणाली में भूमि आवंटन से लेकर अन्य सभी वैधानिक अनुमतियाँ जैसे पर्यावरण स्वीकृति, भवन निर्माण अनुमति, व्यपवर्तन अनुमति, श्रम कानूनों में अनुमति, पंजीयन और विद्युत कनेक्शन आदि एम.पी. ट्रायफेक के वेब पोर्टल पर उपलब्ध करवायी गयी हैं। इनमें और अधिक सरलता लाने के लिये नवीन 'INVEST' पोर्टल को विकसित करने का कार्य किया जा रहा है। भविष्य में किसी भी परियोजना की स्थापना से लेकर सभी वैधानिक कार्यवाहियाँ इसी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन क्रियान्वित हो सकेंगी।
केन्द्र सरकार द्वारा ईज ऑफ डूइंग बिजनेस कार्यक्रम में विभागों के नियम और अधिनियमों में सुधार के लिये देश के सभी राज्य से निर्धारित एक्शन प्लान के बिन्दुओं पर जानकारी एकत्र की जाती है। पिछले दो वर्ष 2016 एवं 2015 में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में मध्यप्रदेश का सभी राज्यों में पाँचवां स्थान रहा है। निवेशकों की सुविधा के लिये नियमों में और भी सुधार किये जा रहे हैं। इसके परिणाम-स्वरूप ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में मध्यप्रदेश की श्रेणी में राष्ट्रीय-स्तर पर और भी सुधार होगा।
Comments