Breaking News

वाणिज्य कर विभाग ने शुरू की डीम्ड योजना

राज्य            Mar 23, 2017


मल्हार मीडिया।
वाणिज्यिक कर विभाग ने 50 करोड़ या इससे अधिक के टर्नओवर वाले व्यापारियों के लिये वर्ष 2014-15 की अवधि के शेष रहे कर निर्धारण प्रकरणों के लिये डीम्ड योजना शुरू की है। विभाग ने इस योजना में करदाताओं को कार्यालय में बुलाये बिना उनके वर्ष 2014-15 के 2 लाख 39 हजार 725 प्रकरणों का डीम्ड कर निर्धारण किया है।

विभाग ने इज ऑफ डूईंग बिजनेस में व्यापारियों को ऑनलाइन पंजीयन, ई-रिटर्न की सुविधा, विभिन्न प्रकार के फार्मस, डाउन-लोडिंग की सुविधा भी दी है। इसके साथ ही व्यापारियों को पासवर्ड रि-सेट एवं मोबाइल तथा ई-मेल आईडी अपडेट करने की सुविधा भी दी गई है। व्यापारियों को पंजीयन प्रमाण-पत्र को डाउन लोड किये जाने की सुविधा भी है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments