Breaking News

विधानसभा में उपयंत्री के निलंबन की घोषणा

राज्य            Mar 23, 2017


मल्हार मीडिया।
मध्यप्रदेश के किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड के कार्यपालन यंत्री पी.सी. तोमर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिये हैं। निलंबन के दौरान श्री तोमर को राज्य मंडी बोर्ड मुख्यालय से संबद्ध किया गया है।

आज विधानसभा में एक प्रश्न का उत्तर देते हुए श्री बिसेन ने उनके निलंबन की घोषणा की थी। श्री तोमर की मुख्य तकनीकी परीक्षक (सतर्कता) संगठन में सौंपी गई प्रतिनियुक्ति की सेवाएँ तत्काल प्रभाव से वापस ले ली गई हैं। श्री तोमर पर बुन्देलखण्ड पैकेज में सागर जिले के सागर, जैसीनगर और गढ़ाकोटा में वेयर हाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक कार्पोरेशन के अधीनस्थ कराये गये मण्डी परिसर के निर्माण कार्य की गुणवत्ता निम्न-स्तरीय होने और अनियमितता संबंधी शिकायतें हैं।



इस खबर को शेयर करें


Comments