मल्हार मीडिया।
मध्यप्रदेश के अटेर और बाँधवगढ़ विधानसभा उप चुनाव के लिये अभ्यर्थियों द्वारा जमा किये गये नाम निर्देशन-पत्रों की आज हुई जाँच (स्क्रूटनी) में 4 विभिन्न कारण से निरस्त किये गये। अटेर में 25 अभ्यर्थी के नाम निर्देशन-पत्रों की जाँच में 2 अभ्यर्थी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की श्रीमती मीरा कटारे और निर्दलीय श्री विश्वनाथ सिंह के नाम निर्देशन-पत्र निरस्त किये गये। जाँच में 23 अभ्यर्थी के नाम निर्देशन-पत्र सही पाये गये।
बाँधवगढ़ के उप चुनाव के लिये 12 अभ्यर्थी द्वारा जमा किये गये नाम निर्देशन-पत्र की जाँच में 2 के नाम निर्देशन-पत्र निरस्त किये गये। इनमें भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के श्री गोकुल एवं निर्दलीय श्रीमती दुर्गा बाई शामिल हैं। इस प्रकार अब यहाँ 10 अभ्यर्थी शेष हैं। आगामी 24 मार्च नाम-वापसी की अंतिम तिथि है।
Comments