Breaking News

जनसंपर्क मंत्री ने किया पोस्टर विमोचन

राज्य            Mar 15, 2017


मल्हार मीडिया।
मध्यप्रदेश के जनसंपर्क, जल-संसाधन और संसदीय कार्य डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज निवास पर आगामी चेटीचंड के अवसर पर सेवा और सिंधु सेना संस्था की ओर से प्रकाशित भगवान झूलेलाल धर्मयात्रा पोस्टर का विमोचन किया। इस मौके पर संस्था के प्रमुख सर्वश्री दुर्गेश केसवानी, सौरभ गंगारामानी, राकेश शेवानी, मोहन बिजलानी, मनोज रायचंदानी, राकेश कुकरेजा, जयपाल सचदेव और तुलसी नेनवानी आदि उपस्थित थे।

चेटीचंड कार्यक्रम की श्रृंखला में यह धर्मयात्रा युवाओं की वाहन रैली के रूप में 26 मार्च को नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरेगी।



इस खबर को शेयर करें


Comments