Breaking News

भोपाल में आनंदी बेन ने तिरंगा फहराया

राज्य            Jan 26, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मध्य प्रदेश की नवनियुक्त राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने राजधानी के लाल परेड मैदान में शुक्रवार को 69वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। गणतंत्र दिवस के मौके पर लाल परेड मैदान में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही और राज्यपाल ने परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। यह पहला मौका है जब आनंदी बेन पटेल ने राज्य के राज्यपाल के तौर पर गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराया।

इसी तरह राजधानी के अन्य स्थानों पर भी ध्वजारोहण किए गए। प्रभातफेरियां निकाली गई और हर तरफ देशभक्ति के तराने गूंजते रहे। इस मौके पर मुख्यमंत्री आवास, राजभवन, भाजपा के प्रदेश दफ्तर, कांग्रेस के प्रदेश दफ्तर सहित अनेक सरकारी दफ्तरों में ध्वजारोहण किया गया।



इस खबर को शेयर करें


Comments