Breaking News

सहायक यंत्री के 50 पदों की परीक्षा के लिये आवेदन 16 मार्च से

राज्य            Mar 14, 2017


मल्हार मीडिया।
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक यंत्री के 50 पद की पूर्ति के लिये राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा-2017 होने जा रही है। राज्य शासन के विभिन्न विभाग में इन 50 पद से पूर्ति की जायेगी। इसके लिये 16 मार्च से 15 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

आवेदन आयोग की वेबसाइट www.mppscdemo.in, www.mppsc.nic.in तथा www.mppsc.com पर जमा किये जायेंगे। अधिक जानकारी इन वेबसाइट तथा 13 मार्च के रोजगार और निर्माण समाचार-पत्र से प्राप्त कर सकते हैं। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन क्रेडिट-कार्ड, डेबिट-कार्ड और नेट-बैंकिंग द्वारा घर बैठे शुल्क भुगतान कर, कर सकते हैं।



इस खबर को शेयर करें


Comments