मल्हार मीडिया ब्यूरो।
मध्य प्रदेश विधानसभा में राज्य के वित्त मंत्री जयंत मलैया आज वर्ष 2018-19 का बजट पेश करेंगे। मलैया ने संकेत दिए हैं कि बजट में किसानों की कर्ज माफी पर नहीं, बल्कि उपज के उचित दाम देने पर जोर होगा।
विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी कार्य सूची के अनुसार, आज सुबह 11 बजे प्रदेश के वित्त मंत्री मलैया वर्ष 2018-19 के आय-व्यय का ब्यौरा देंगे, मध्य प्रदेश राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत राजकोषीय नीति का विवरण प्रस्तुत करेंगे।
मलैया ने घर से निकलते समय संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि इस बजट में बीते 14 सालों की उपलब्धियों का जिक्र भी होगा। इस बजट में सेवा, विकास आदि पर विशेष जोर होगा। सरकार द्वारा किसानों को उपज का बेहतर दाम देने की कोशिश होगी।
Comments