Breaking News

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दी चैत्र नवरात्र और गुड़ी पड़वा की बधाईयां

राज्य            Mar 18, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने चैत्र नवरात्र के शुभारंभ पर श्रद्धालुओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। श्री चौहान ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि आदि शक्ति की उपासना से मानसिक अशुद्धियों का नाश होता है और दिव्य ऊर्जा को आत्मसात करने का अवसर मिलता है।

श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश हर क्षेत्र में निरंतर समृद्धि प्राप्त करता आगे बढ़ रहा है। यह समृद्धि यात्रा निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने भारतीय नव वर्ष गुड़ी पड़वा पर भी लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय सांस्कृतिक परंपरा में गुडी पाड़वा शुभ कार्यों का प्रारंभ होता है।श्री चौहान ने कहा कि ईश्वर से यही प्रार्थना है कि सबके जीवन में सुख,समृद्धि बनी रहे तथा सभी निरोग और प्रसन्न हों।



इस खबर को शेयर करें


Comments