Breaking News

ग्लोबल स्किल पार्क का सिटी कैम्पस एक अगस्त से शुरू होगा

राज्य            Jan 25, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

ग्लोबल स्किल पार्क का सिटी कैम्पस गोविंदपुरा आईटीआई में आगामी एक अगस्त से शुरू हो जायेगा। इसमें प्रिसिजन इंजीनियरिंग सेक्टर के चार पाठ्यक्रम शुरू किये जायेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गयी। बैठक में तकनीकी शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), स्कूल शिक्षा एवं श्रम राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी, राज्य रोजगार बोर्ड के अध्यक्ष श्री हेमंत देशमुख और मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिये हैं कि ग्लोबल स्किल पार्क अंतर्राष्ट्रीय मापदण्डों के अनुरूप समय-सीमा में पूरा किया जाये। इसका निर्माण निर्धारित रोडमैप के अनुसार पूरा हो। इस कार्य की सतत् मानीटरिंग की जाये। बताया गया कि ग्लोबल स्किल पार्क के लिये 34 एकड़ भूमि आवंटित की गयी है। जिसमें स्थल विकास का कार्य शुरू किया जा रहा है।

बैठक में बताया गया कि ग्लोबल स्किल पार्क 34 एकड़ भूमि पर निजामुद्दीन कॉलोनी बीएचईएल के सामने बनेगा। इसमें आईटीईईएस सिंगापुर और जीआईजेड जर्मनी की अंतर्राष्ट्रीय तकनीकी सहायता रहेगी। इसमें उद्योगों की मांग के अनुसार रोजगारपरक कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जायेगा। ग्लोबल स्किल पार्क द्वारा प्रतिवर्ष 10 हजार लोगों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है।

बैठक में प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा श्री संजय बंदोपाध्याय, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अशोक वर्णवाल सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।



इस खबर को शेयर करें


Comments