मल्हार मीडिया भोपाल।
सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विश्वास सारंग ने आज वार्ड 69 में अशोक विहार कॉलोनी में नर्मदा जल का एकत्रीकरण किया तथा साथ ही उसी अवसर पर 53 लाख रूपये लागत की सीसी रोड़ और नाली निर्माण का भूमि पूजन भी किया।
ज्ञात हो कि 23 जनवरी 2018 को सायं 5 बजे नर्मदा जयंती की पूर्व संध्या पर अशोका गार्डन स्थित नर्मदा परिक्रमा पार्क में इसी एकत्रित नर्मदा जल से अभिषेक होगा और महा आरती होगी जिसमें नरेला क्षेत्र के हर घर से दीपक लेकर श्रद्धालु जायेंगे।
नर्मदा जल एकत्रीकरण और भूमिपूजन के अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं और नागरिकों को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि एक समय नरेला क्षेत्र में भीषण पेयजल संकट था बड़ी मुश्किल से टैंकरों और नलकूपों के माध्यम से जल आपूर्ति हो पाती थी। 2008 विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने नर्मदा जल को घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया था जो आज पूरा हो चुका है। आज नरेला क्षेत्र के लगभग सभी घरों में नर्मदा जल पहुंच रहा है। इस हेतु नयी टंकियों का निर्माण हुआ संपूर्ण क्षेत्र में पाइप लाइन बिछायी गयी हैं। आज नरेला क्षेत्र को पेयजल संकट से छुटकारा मिल गया है।
श्री सारंग ने कहा कि हर दिन हमारे घर आकर हमारी प्यास बुझाने वाली नर्मदा मैया के लिए हमारा दायित्व बनता है कि हम उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करें। इस उद्देश्य को लेकर ही 18 जनवरी से 22 जनवरी तक नरेला क्षेत्र के हर घर से नर्मदा जल का एकत्रीकरण किया जायेगा और 23 जनवरी को नर्मदा परिक्रमा पार्क में इसी जल से नर्मदा जी का अभिषेक कर महा आरती की जायेगी।
श्री सारंग ने कहा कि वे नरेला क्षेत्र के विकास के लिए सतत सक्रिय रहते हैं। इसी कड़ी में आज एक और सीसी रोड़ का भूमि पूजन किया गया है। नर्मदा उपयात्रा के पहले दिन 18 जनवरी को शंकराचार्य नगर, लंकापुरी, द्वारका नगर, हिनोतिया, लक्ष्मीपुरी, इन्द्रप्रस्थ, कृष्णा कैंपस, राहुल नगर, तुलसी नगर, बैंक नगर,खटीक कॉलोनी, चाणक्यपुरी, प्रगति नगर, करोंद चौराहा, कृषक नगर, नवजीवन कॉलोनी, देवकी नगर, पन्ना नगर, पीपल चौराहा, पंचवटी, बिजली कॉलोनी, रूपनगर गोविंदपुरा मार्केट में नर्मदा उपयात्राएं निकाली गई।
सभी नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे नर्मदा उपयात्रा में एक कलश नर्मदा जल दें। अनेक स्थानों पर सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग भी उपस्थित रहें। कल 19 जनवरी को नर्मदा उपयात्रा चांदबड़, कृष्णा नगर, विनायक होम्स, मयूर विहार, ग्रीन पार्क कॉलोनी, स्वदेश नगर, पंत नगर, संत नगर, शंकर गार्डन, सुन्दर नगर, रोशन बाग गली, दशमेश नगर, सम्राट कॉलोनी, बिहारी मोहल्ला, अम्बेडकर नगर, गौतम नगर, आर्य सोसायटी, ओल्ड अशोका गार्डन, अर्जुन नगर, शालीमार अपार्टमेंट, रतन कॉलोनी, नवजीवन कॉलोनी, प्रेमनगर, विश्वकर्मा नगर, आराधना नगर, जनता नगर, गोया कॉलोनी, शिवानी होम्स विभिन्न स्थानों पर होगी।
Comments