मल्हार मीडिया ब्यूरो।
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने आज उज्जैन में उज्जैन-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज गेज परिवर्तन एवं गंभीर ब्रिज की रेल लाइन के दोहरीकरण कार्य का शिलान्यास किया। दोनों कार्य 18 माह की अवधि में पूरे होंगे। लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती महाजन ने इस अवसर पर मालवा क्षेत्र में रेलवे द्वारा किये जा रहे विस्तार कार्य की प्रशंसा की तथा क्षेत्र की जनता को बधाई दी।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केन्द्र सरकार ने वर्ष 2014 के बाद निरन्तर मध्य प्रदेश की रेलवे परियोजनाओं पर बजट बढ़ाया है। इसमें नई रेल लाइन, स्टेशनों का अपग्रेडेशन, गेज कन्वर्जन एवं रेलवे लाइन का दोहरीकरण जैसे कार्य प्रमुख रूप से किये गये हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान केन्द्र सरकार द्वारा 2015 में 4206 करोड़, 2016 में 5376 करोड़ एवं 2017-18 में 6367 करोड़ रूपये का व्यय कर काम करवाये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आगर जिले में हाटपिपल्या ग्राम में क्षिप्रा नदी पर पुल बनाने के कार्य को भी मंजूरी दी।
केन्द्रीय रेल एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रदेश का नक्शा बदल दिया है। यह गौरव की बात है कि प्रदेश को पांचवी बार कृषि कर्मण अवार्ड मिल रहा है। श्री गोयल ने इस मौके पर कई घोषणाएँ कीं। इनमें उज्जैन से विश्वनाथ अथवा सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के बीच कनेक्टिविटी शुरू करने के लिये महाकाल एक्सप्रेस शुरू करने, बिलासपुर से भगत की कोठी एवं बीकानेर से बिलासपुर ट्रेन का हॉल्ट आलोट में करने, रणथंबोर एक्सप्रेस को महिदपुर रोड में तथा इन्दौर-भोपाल इंटरसिटी को कालापीपल में स्टापेज देने की घोषणा शामिल है। मंत्री ने कहा इन्दौर-पुणे एक्सप्रेस को खाचरौद में रोकने सम्बन्धी मांग पर भी विचार किया जायेगा।
उन्होंने अंबेडकर नगर महू से रतलाम के बीच चलने वाली ट्रेन में 8 की बजाय अब 12 कोच लगाने, आगर-मालवा जिले में जिला मुख्यालय पर आरक्षण हेतु कार्यालय स्थापित करने और भिंड ग्वालियर इन्दौर रतलाम ट्रेन को भी शीघ्र प्रारम्भ करने की घोषणा भी की। उन्होंने उज्जैन के प्लेटफार्म नम्बर 8 से रेलों की आवाजाही सुनिश्चित करने के लिये 15 महीने में यार्ड का रिन्यूअल करने के आदेश दिये। रेल मंत्री ने कहा कि गेज कन्वर्जन के कारण रेलवे की कनेक्टिविटी तेज होगी और क्षेत्र को लाभ मिलेगा।
केन्द्रीय सामाजिक न्याय मंत्री थावरचन्द गेहलोत, सांसद डॉ.सत्यनारायण जटिया और लोकसभा सदस्य प्रो.चिन्तामणि मालवीय ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। समारोह में ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन, सांसद मनोहर ऊंटवाल, महापौर मीना जोनवाल, विधायक डॉ. मोहन यादव, दिलीप सिंह शेखावत, सतीश मालवीय, अनिल फिरोजिया, मुकेश पण्ड्या, श्री बहादुरसिंह चौहान, राजेश सोनकर, यूडीए अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, श्याम बंसल, इकबाल सिंह गांधी मौजूद थे।
Comments