Breaking News

मप्र उपचुनाव - 6 आईएएस और 6 आईपीएस तैनात

राज्य            Feb 24, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मध्य प्रदेश में दो विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे उपचुनाव के मतदान की स्थिति पर खास नजर रखने के लिए छह भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और छह भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों की तैनाती की गई है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, शिवपुरी के कोलारस और अशोकनगर के मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए राज्य के विभिन्न स्थानों पर पदस्थ छह आईएएस और छह आईपीएस अधिकारियों को भेजा गया है। ये सभी दोनों निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा करेंगे और स्थिति पर नजर रखेंगे।

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, तैनात किए गए ये 12 अधिकारी प्रेक्षक का सहयोग भी करेंगे। प्रत्येक दल में एक-एक आईएएस और आईपीएस अधिकारी होगा। इस तरह दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में छह दल सक्रिय रहेंगे।

गौरतलब है कि मतदान से पहले ही दोनों स्थानों पर फर्जी मतदाताओं के मामले ने काफी तूल पकड़ा था, चुनाव आयोग की जांच में इस बात की पुष्टि भी हुई कि एक मतदाता के पांच-पांच स्थानों पर नाम है। इसके चलते अशोकनगर के जिलाधिकारी को हटाया गया। इसके साथ ही मतदाताओं को लुभाने के लिए नोट बांटने के भी आरोप लगे। कोलारस विधानसभा क्षेत्र के खतौरा गांव में पुलिस के साथ हुई झड़प में कांग्रेस उम्मीदवार के सिर पर चोट भी आई।



इस खबर को शेयर करें


Comments