Breaking News

मप्र - राज्यपाल श्रीमती पटेल और मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दी होली की शुभकामनाएं

राज्य            Mar 01, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रंगोत्सव होली के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

राज्यपाल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि होली वसंत ऋतु में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण भारतीय त्योहार है। रंग और उमंग का त्यौहार होली एकता, सदभाव, समरसता और भाईचारे का प्रतीक है। यह त्योहार नागरिकों को कटुता, वैमनस्य और अन्य भेदभाव भुलाकर मिलजुलकर उत्सव मनाने की प्रेरणा देता है। राज्यपाल श्रीमती पटेल ने प्रदेशवासियों से होली का त्योहार स्वच्छ और स्वस्थ सामाजिक परम्परानुसार पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील की है।

श्री चौहान ने अपने शुभकामना संदेश मे कहा है कि होली आपसी वैमनस्यता को समाप्त कर प्रेम और सौहार्द बढ़ाने वाला पर्व है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि होली भारतीय संस्कृति का प्रतीक पर्व है। यह त्योहार समाज में भक्ति, श्रद्धा और विश्वास जैसे मानवीय मूल्यों को स्थापित करता है और आपसी वैमनस्यता और घृणा से दूर रहने की प्रेरणा देता है। श्री चौहान ने आशा व्यक्त की कि आनंद के रंग सबके आंगन में हमेशा खिलते रहें।



इस खबर को शेयर करें


Comments