Breaking News

मप्र - अलीराजपुर में ट्रक पलटा, 8 मजदूरों की मौत

राज्य            Feb 07, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में रेत से भरा ट्रक पलट जाने से उसमें सवार आठ मजदूरों की मौत हो गई, वहीं आठ घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस (एसडीओ,पी) घनश्याम बामनिया ने बताया कि चांदपुर थाना क्षेत्र के आगलकोटा के पास मंगलवार की देर रात रेत से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस ट्रक में 16 मजदूर सवार थे। इस हादसे में आठ मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और बाकी आठ घायल हो गए।

बामनिया के मुताबिक, मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, वहीं घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। आठ घायलों में से दो को गंभीर चोटें लगी हैं।

पुलिस के अनुसार, देर रात हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और राहत बचाव कार्य शुरू कर ट्रक और रेत में दबे मजदूरों को बाहर निकाला।



इस खबर को शेयर करें


Comments