Breaking News

गौर की नाराजगी दूर करने भानपुर खंती पहुंची माया,विस में उठा था मामला

राज्य            Mar 03, 2017


मल्हार मीडिया।
मंगलवार को मध्यप्रदेश विधानसभा में खानपुर खंती से उठने वाले जहरीले धुएं से बीमार हो रहे लोगों का मुद्दा उठाने वाले पूर्व गृहमंत्री बाबूलाल की नाराजगी दूर करने शुक्रवार को नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माया सिंह दलबल के साथ भानपुर खंती पहुंचीं। उनके साथ नगर निगम कमिश्नर छवि भारद्वाज और अन्य अधिकारी भी थे। इस मौके पर माया सिंह ने ऐलान किया कि खंती को जल्द आदमपुर छावनी में शिफ्ट किया जाएगा।

पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ विधायक बाबूलाल गौर ने विधानसभा में मंगलवार को अपनी ही सरकार को घेरते हुए कहा था कि एक तरफ राजधानी में कचरा खंती के आसपास 93% लोग बीमारियों से पीड़ित हैं। ऐसे में भोपाल स्मार्ट सिटी कैसे बनेगा। गौर ने मंत्री माया सिंह पर भी गलत जवाब देने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि आलम यह है कि नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारी विवेक अग्रवाल किसी की सुनते नहीं हैं। बात तक नहीं करते हैं, फोन तक नहीं उठाते हैं। गौर की बात का समर्थन करते हुए नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि जब गौर साहब के सवालों का जवाब नहीं दिया जा रहा है, तो यही पीड़ा भाजपा के अन्य विधायकों की भी है।

प्रश्नकाल में गौर ने नगरपालिक निगम भोपाल द्वारा स्थानीय भानपुर में कचरा डंपिंग के लिए आवंटित भूमि का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने उनके सवाल का जवाब नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि इस खंती के आसपास की कितनी आबादी प्रदूषण से प्रभावित और बीमार है, इसके आकलन के लिए क्या कोई वैज्ञानिक रिपोर्ट जरूरी है।

आदमपुर छावनी में स्लाॅटर हाउस बनाने के विरोध में ग्रामीणों ने शुक्रवार को हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा के आवास पर प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा। इससे पहले ग्रामीण एमबीएम कॉलेज के पास जमा हुए और रैली निकालकर मालवीय नगर स्थित विधायक शर्मा के आवास पहुंचे। विधायक ने ज्ञापन लेकर लोगों से कहा कि वह उनके साथ है। स्लाटर हाउस को लेकर लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हैं। लोगों की आपत्ति जिला प्रशासन तक पहुंचा दी जाएगी।



इस खबर को शेयर करें


Comments