मल्हार मीडिया ब्यूरो।
मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ सैकंडरी एजुकेशन ने बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी कर दिए हैं और बोर्ड ने परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों का इंतजार खत्म कर दिया है। बोर्ड ने इस बार सभी परीक्षाओं के नतीजे एक ही दिन घोषित करने का फैसला किया है और इस बार पिछलों सालों से हटकर रिजल्ट एक ही दिन जारी किए गए हैं।
बोर्ड ने परीक्षा के नतीजे घोषित करने से पहले ही यह साफ कर दिया था कि आज सभी परीक्षाओं के रिजल्ट जारी किए जाएंगे और यह नतीजे 10.30 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। वेबसाइट mpresults.nic.in पर जारी की गई जानकारी के अनुसार 10वीं कक्षा के नतीज, 12वीं बोर्ड के नतीजे, 12वीं बोर्ड वॉकेशनल कोर्स के नतीजे जारी कर दिए गए है। वहीं बोर्ड की ओर से जारी किए नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। इन परीक्षाओं में करीब 15 लाख से उम्मीदवारों ने भाग लिया है और वो परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। पिछले साल बोर्ड ने 16 मई को इस परीक्षा के नतीजे जारी किए थे।
इस परीक्षा में 15 लाख से अधिक उम्मीदवार भाग ले रहे हैं, इसलिए रिजल्ट जारी होने के बाद सभी उम्मीदवार वेबसाइट पर रिजल्ट देखेंगे, जिससे वेबसाइट पर सर्वर संबंधी दिक्कत आ सकती है। इसलिए ऐसा होने पर थोड़ा इंतजार करें और फिर अपना रिजल्ट देखें। बता दें कि मध्य प्रदेश बोर्ड ने एचएससी परीक्षा का आयोजन 2 मार्च से 27 मार्च के बीच किया गया था, जबकि एचएसएससी परीक्षा का आयोजन 2 मार्च से 31 मार्च के बीच किया गया था।
Comments