मल्हार मीडिया ब्यूरो।
मप्र के इंदौर में बुधवार को एक साथ दो ब्रेन डेथ मरीज के परिवार अंगदान के लिए आगे आए। इलेक्ट्रिक पोल से गिरने के कारण 23 वर्षीय ब्रेन डेथ युवक के परिवार ने अंगदान का फैसला लिया। वहीं ब्रेनडेड तारादेवी के परिजनों ने भी अंगदान किया। इसके साथ ही पहली बार शहर में दो लिवर और चार किडनी ट्रांसप्लांट की गई।
संजय की किडनी और लीवर प्रत्यारोपण के लिए प्रायवेट अस्पतालों को दिए गए। कोई मरीज नहीं होने के कारण हार्ट प्रत्यारोपण नहीं हो पाया। भागीरथपुरा बगीया निवासी 23 वर्षीय संजय गोरधन लाल जी कुकड़ेश्वर को सोमवार रात 11.30 बजे इलेक्ट्रिक पोल से गिरने के कारण सीएचएल अस्पताल में लाया गया था।
वही बुधवार को ही सीएचएल हॉस्पिटल में भर्ती दूसरी ब्रेनडेड तारा देवी के परिजनों ने भी अंगदान के लिए सहमति दी।
अस्पताल ने इसकी सूचना कमिश्नर संजय दुबे के साथ मुस्कान ग्रुप को भी दी। इसके बाद कमिश्नर और मुस्कान ग्रुप के सदस्यों ने मृतक के परिजन को अंगदान करने के लिए प्रेरित किया, जिसके बाद परिजनों ने अंगदान के लिए सहमति दे दी।
बुधवार सुबह दो ग्रीन कॉरिडोर बनाए गए। पहला कॉरिडोर सुबह 10.41 बजे चोइथराम हॉस्पिटल के लिए बनाया गया। दूसरा कॉरिडोर 10.48 बजे ग्रेटर कैलाश हॉस्पिटल के लिए बनाया गया।
संजय को जब डॉक्टर जब अंगदान के लिए ले जा रहे थे, तब परिजनों ने उसे छूते हुए कहा कि हमारा बेटा हमेशा किसी और में जीवित रहेगा। डॉक्टरों ने बताया कि तकनीकी वजह से संजय के दिल का दान नहीं हो सका। संजय की एक किडनी सीएचएल और एक किडनी ग्रेटर कैलाश अस्पताल के मरीज को प्रत्यारोपित की गई। वहीं लीवर चोइथराम हॉस्पिटल भेजा गया। यहां तीसरी बार लीवर प्रत्यारोपण किया जा रहा है।
गौरतलब है कि बीते 19 माह में यह 17वीं बार कॉरिडोर बनाया गया।
Comments